देहरादून। 73वें एन.सी.सी. स्थापना दिवस पर एन.सी.सी. निदेशालय घंघोड़ा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 15 एनसीसी कैडेट, 6 ऐएनओ, 4 पीआई स्टाफ (जेसीओ,एनसीओ) एवं तीन अन्य स्टाफ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीसी एक मिशन है, जिसका उद्देश्य अनुशासन, दृढ़ निश्चय और राष्ट्र के प्रति निष्ठा है। एनसीसी इन लक्ष्यों को प्राप्त कर रही है। एनसीसी देश के युवाओं की वास्तविक क्षमता निखार रही है और राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के किसी भी हिस्से में यदि कभी कोई संकट आया, एनसीसी के कैडेट्स हमेशा पूरे समर्पण भाव से वहां मौजूद रहे। यह हमारे लिए भी गर्व की बात है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोनों ही एनसीसी कैडेट्स रहे हैं।
एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल पीएस दहिया ने कहा कि उत्तराखण्ड वीर सैनिकों का प्रदेश है। उत्तराखण्ड के लोगों का सेना में शामिल होना एक परंपरा है। एनसीसी संगठन भी उनकी वीरता और समर्पण से प्रेरित होते हैं।
इस अवसर पर ब्रिगेडियर एसएस डड्वाल, रवीन्द्र गुरूंग, एनएस ठाकुर, वीके तोमर, कर्नल रमन अरोड़ा, कर्नल जेबी क्षेत्री, लेफ्टिनेंट कर्नल राहुल चौहान, एल.बी.मल्ल, समीर सक्सेना, हरीश डबराल, एनके उनियाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।











