फ़ोटो.सुमना मे शवों की तलाश का कार्य जारी।
प्रकाश कपरूवाण
चमोली। चमोली जिले में भारत.चीन सीमा के निकट सुमना.2 हादसे में गुरूवार को भी एक शव बरामद हुआ। इस हादसे में अब तक 17 मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि सुमना हादसे में बुधवार और गुरूवार को मिले दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए आज सीएचसी जोशीमठ लाया गया है। पहले मिले 15 शवों को झारंखड भेजा जा चुका है। घटना स्थल पर रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है।









