उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 110146 पहुँच गई सोमवार को प्रदेश में 1334 नये मामले सामने आये वहीं प्रदेश में 581 केंद्रों पर 49 हजार 242 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। उत्तराखंड को केंद्र सरकार से भेजी गई कोरोना वैक्सीन की 1 लाख 38 हजार डोज प्राप्त हुई हैं।
इसके साथ ही प्रदेश को अभी तक 14 लाख 62 हजार डोज मिल चुकी हैं। केंद्र से नई डोज मिलने के बाद वैक्सीनेशन अभियान में तेजी आने की संभावनाएं जगने लगी हैं।
बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड हाईकोर्ट एक सप्ताह के लिए बंद-
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान हाईकोर्ट परिसर में सैनेटाइजेशन का कार्य किया जाएगा। 19 अप्रैल से हाईकोर्ट में वादों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी।
सोमवार देर शाम मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान की अध्यक्षता में हुई जजों की बैठक में तय किया गया कि 13,15 व 16 अप्रैल को हाईकोर्ट बंद रहेगा। जबकि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती,17 अप्रैल को शनिवार व 18 अप्रैल को रविवार का अवकाश है।









