चमोली गैरसैण तहसील में मंगलवार को दुखद घटना हुई सोनियाणा गांव के पीछे के जंगल में अचानक आग बुझाने गए लोक निर्माण विभाग के सेवा निवृत्त कर्मचारी 65 वर्षीय बुजुर्ग रघुवीर लाल की जलकर मौत हो गई। पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे उधर दमकल की टीम भी घटनास्थल पर बुलाई गई और आग पर काबू पाया गया।
रेंजर प्रदीप गोड़ ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने नो बजे प्रातः जंगल में आग लगाई थी लोक निर्माण विभाग के सेवा निवत कर्मचारी 65 वर्षीय बुजुर्ग रघुवीर लाल के घर में पत्नी, बेटा (32), बहू और तीन पोते हैं। उनका बेटा भी खेतीबाड़ी करता है जबकि उनकी तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया है।
वन विभाग के अनुसार, पिछले अक्टूबर से अब तक प्रदेश में 2 हजार 760 हेक्टेयर से अधिक का क्षेत्र वनाग्नि से प्रभावित हुआ है। इसी अवधि में प्रदेश में आग लगने की 2 हजार 49 घटनायें हो चुकी है। अब तक राज्य में 70 लाख 82 हजार 468 रुपये की आर्थिक क्षति हुई है इस दौरान 08 से ज्यादा लोगों की मौत और बहुत बड़ी पशु हानि भी हुई है।