उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। कोरोना की रफ्तार नए रिकॉर्ड को छू रही है, प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 1925 नए मरीज मिले और 13 संक्रमितों की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद से राज्य में अभी तक एक ही दिन में मिले नए मरीजों का यह दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले सर्वाधिक मरीज 19 सितम्बर 2020 को 2078 मरीज मिले थे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 6:00 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार, देहरादून में सर्वाधिक 775, हरिद्वार में 594, नैनीताल में 217, यूएस नगर में 172, अल्मोड़ा में 31, बागेश्वर में 13, चमोली में आठ, चम्पावत में 21, पौड़ी में 33, पिथौरागढ़ में 13, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी में 35 जबकि उत्तरकाशी में एक मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।










