देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अपना कार्यालय बनकर तैयार हो गया है। रायपुर-थानो रोड पर यह भवन बना है। भवन का लोकार्पण पिछले दिनों मुख्यमंत्री कर चुके हैं। 24 अगस्त से कार्यालय अपने भवन में शिफ्ट हो जाएगा।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आयोग के नए कार्यालय भवन में 24 अगस्त से कार्य शुरू हो जाएगा। अब तक रायपुर वाईपास रोड पर निर्वाचन आयोग के एक ब्लाक में आयोग का कार्यालय चल रहा था। अभ्यर्थियों के सूचनार्थ इसकी जानकारी दी गई है।