थराली से हरेंद्र बिष्ट।
नगर पंचायत थराली के अंतर्गत नासिर बाजार से भेटा वार्ड तक मोटर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर भेटा वार्ड के नागरिकों ने आठवें दिन भी तहसील कार्यालय पर धरना देकर प्रर्दशन किया और मांग पूरी नही होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। आंदोलनकारियों ने उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा। इस बीच भेटा के नागरिकों को अन्य क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों का जनसमर्थन मिलना शुरू हो गया हैं।
थराली नगर पंचायत के भेटा वार्ड के नागरिकों का सड़क निर्माण की मांग को लेकर आठवें दिन भी यहां तहसील कार्यालय में धरना दिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जबतक उनकी सड़क निर्माण की मांग पूरी नही हो जाती हैं आंदोलन जारी रहेगा। आठवें दिन सुरेंद्र सिंह रावत, संदीप रावत, पूर्व प्रमुख सुशील रावत, कुंवर सिंह रावत,भूपाल रावत,अब्बल सिंह गुसाईं, अरविंद सिंह,दरवान सिंह आदि बैठे रहे। जबकि थराली के पूर्व प्रमुख राकेश जोशी, गिरीश चमोला, कांग्रेसी नेता प्रीतम सिंह रावत, विनोद रावत, नवीन चंदोला, थराली प्रधान संघ अध्यक्ष डॉ जगमोहन सिंह रावत, देवाल के पूर्व जेष्ठ प्रमुख हरेंद्र कोटेड़ी, पीसीसी महावीर बिष्ट,सुरेशी देवी, भागीरथी देवी, यशोदा देवी,पुष्पा देवी,विशेस्वरी देवी,डीपी थपलियाल,गंगा सिंह, भगवती पांडे आदि ने आंदोलन को अपना समर्थन दिया।












