*हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट*।
थराली। उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे नही हुएं इस दौरान ही थराली परगना में 31 परगना मजिस्ट्रेटों आ एवं जा चुके हैं। वर्तमान में पिछले ढाई माह से थराली तहसील प्रभारी एसडीएम के भरोसे चल रहा है। जिससे इस तहसील क्षेत्र के लोगों को अपने छोटे, छोटे कार्यों, ज्ञापनों को भेजने के लिए भटकना पड़ रहा हैं।
अभाज्य उत्तर प्रदेश के दौरान 1990 में कर्णप्रयाग तहसील से अलग कर थराली,देवाल व नारायणबगड़ विकास खंडों,तीन राजस्व निरीक्षक क्षेत्रों एवं 18 उप राजस्व निरीक्षक क्षेत्रों को मिला कर थराली तहसील का नवसृजन किया गया था। इसके बाद थराली परगना क्षेत्र से 2014 में अलग कर नारायणबगड़ एवं देवाल को नई तहसील का दर्जा दिया गया। हालांकि नारायणबगड़ तहसील से तो कुछ कार्यों का संचालन हो रहा हैं, किंतु देवाल तहसील 11 वर्षों के बाद भी अस्तित्व में नही आ पाई हैं। थराली परगना क्षेत्र में तैनात परगना मजिस्ट्रेटों की तैनाती के इतिहास पर प्रकाश डाले तों उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से आज तक 25 वर्षों के दौरान 31 उपजिलाधिकारियों को यहां पर तैनात किया जा चुका हैं। तीन तहसीलों के विकट भौगौलिक प्रस्थिति वाले परगना थराली में जब एसडीएमों की तैनाती होती हैं, उसके बाद जबतक वें यहां की भौगौलिक प्रस्थिति, समस्याओं, लोगों, यहां की संस्कृति बोली भाषा को जानने व समझने का प्रयास करते हैं, तब तक उनका स्थानांतरण कर दिया जाता है। जिसका सीधा प्रभाव परगना क्षेत्र के विकास पर पड़ रहा हैं। यहां पर तैनात एसडीएमों की तैनाती के इतिहास पर नजर डालें तो सबसे अधिक लंबे समय 20-9-2007 से 31-3-2011 बीएल फिरमाल यहां तैनात रहे, उसके अलावा 18-8-2004 से 19-9-2007 तक दीपक सिंह नेगी एवं 6-4-2013 से 5-2-2015 तक वर्तमान में चमोली जिले के अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश बतौर थराली में एसडीएम तैनात रहे।इन मजिस्ट्रेटों के अलावा अन्य अधिकारी एक साल से अधिक समय तक थराली में तैनात नही रहें पाएं । इसके अलावा केएस नेगी को अल्प,अल्प समय के 4 बार बतौर एसडीएम थराली भेजा गया।
———
अल्प,अल्प समय के बीच एसडीएमों का स्थानांतरण कर दिए जाने के कारण उसका विपरीत प्रभाव परगना क्षेत्र के विकास पर पड़ रहा हैं। पिछले ढाई महीनों से थराली में एसडीएम का पद रिक्त पड़ा हुआ हैं। क्षेत्र के लोगों के आवश्यक प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही नही हो पा रही हैं। इसके अलावा शासन, प्रशासन को भेजें जाने वाले ज्ञापन किसे सौंपे लोगों की समझ में नही आ रहा है जिले की सबसे बड़ी तहसील थराली में सरकार को तत्काल एसडीएम की तैनाती करनी चाहिए अन्यथा की स्थिति में लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा।
*डीडी कुनियाल अध्यक्ष बार एसोसिएशन थराली*