उत्तराखंड के शिक्षामंत्री अरविंद पांडे ने अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। तीन जनवरी से शिक्षकों की नियुक्ति शुरू हो जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि ज्वॉइनिंग के बाद अतिथि शिक्षक विंटर वेकेशन में अपने क्षेत्रों में जाकर घरों से बच्चों को बुलाकर ट्यूशन पढ़ाएंगे।
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज सुपर-100 कोचिंग का शुभारंभ किया। कोचिंग में प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक की हाईस्कूल की टॉपर छात्रा को शामिल किया गया है। इसके तहत 100 दिन के क्रैश कोर्स में मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। प्रोग्राम के तहत 12वीं कक्षा की छात्राएं कोचिंग में शामिल हुई।