देहरादून। राज्य में आज 3050 लोग पाजिटिव पाए गए। 53 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई। 6173 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए। उत्तराखंड में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 54735 है।
राज्य में अब तक 313519 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 5805 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। 11657 सैंपल विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
देहरादून में नीचे आ रहा संक्रमण आज थोड़ा बढ़ा है। देहरादून में आज 716 लोग संक्रमित हुए। उधमसिंह नगर में 537, हरिद्वार में 364, टिहरी में 276, नैनीताल में 224, पिथौरागढ़ 182, रुद्रप्रयाग 178, चमोली 161, पौड़ी में 144, उत्तरकाशी में 96, चंपावत में 73, अल्मोड़ा 54, बागेश्वर में 45 संक्रमित हुए हैं। राज्य में कोरोना टीकाकरण की गति बहुत धीमी हो गई है। आज सिर्फ 9769 लोगों को पूरे राज्य में टीका लगा।