देहरादून। राज्य में कई दिनों बाद कोरोना संक्रमण का स्तर पांच हजार से नीचे आया है। आज राज्य में 4496 लोग संक्रमित हुए। 188 लोगों की कोरोना से मौत हुई। 5034 लोग संक्रमण से मुक्त हुए। राज्य में एक्टिव मरीजों की आंकड़ा 78802 पहुंच गई है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 287286 लोग अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। राज्य में अब 4811 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। 14471 सैंपल राज्य की विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
देहरादून में आज 1248, हरिद्वार में 572, टिहरी गढ़वाल में 498, उधमसिंह नगर 393, पौड़ी गढ़वाल 391, रुद्रप्रयाग 356, उत्तरकाशी 351, चमोली 211, बागेश्वर 153, अल्मोड़ा 65, चंपावत 41 लोग संक्रमित हुए।
अब तक 680066 लोगों को दोनों टीके लग चुके हैं, 1940279 को एक टीका लगा है। आज 18421 लोगों को टीका लगा, जबकि 18 वर्ष से अधिक के 122167 लोगों को अब तक टीका लग चुका है।