देहरादून। कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य में हालात सुधरते हुए दिखाई दे रहे हैं। यदि इसी अनुपात में संक्रमण की संख्या गिरने लगी, मौत के मामले कम होने लगे और संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़ने लगे तो जल्दी ही हालात बेहतर हो सकते हैं। राज्य में आज 4785 लोग संक्रमित हुए हैं। 79 की कोरोना संक्रमण से मौत हुई, 7019 लोग संक्रमण से मुक्त हुए, जबकि एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 76232 हो गई है।
राज्य में अब तक 295790 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 5132 की कोरोना से मौत हो चुकी है। 17125 सैंपल राज्य के विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
देहरादून में 1226 लोग संक्रमित हुए, हरिद्वार में 555, पौड़ी 509, नैनीताल 442, उधमसिंह नगर 372, टिहरी गढ़वाल 348, अल्मोड़ा 320, रुद्रप्रयाग 241, चमोली 195, उत्तरकाशी 174, बागेश्वर 161, चंपावत 124, और पिथौरागढ़ 118 लोग संक्रमित हुए। संक्र्रमण के आंकड़े बताते हैं कि मैदानी जिले में संक्रमण पहले के मुकाबले कम हो रहा है, जबकि पहाड़ी जिलों में संक्रमण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। पहाड़ में गांव के गांव संक्रमण से घिर गए हैं। वहां न तो इलाज की सुविधा है, न जांच की और न ही किसी भी तरह की कोई मेडिकल सुविधा मौजूद है। हालात बिगड़ते जा रहे हैं, लेकिन पहाड़ में संक्रमण को थामने की कोई कोशिश होती नहीं दिखाई दे रही है।