देहरादून। राज्य में आज लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच हजार से अधिक रही। उत्तराखंड में आज 5403 लोग संक्रमित हुए। 128 लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड़ा। 3344 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए, जबकि अब राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों का आंकड़ा 55436 पहुंच गया है।
राज्य में 197023 लोग अब तक कोरोना संक्रमण के दायरे में आ चुके हैं। 2930 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ा है। देहरादून में आज भी दो हजार से अधिक 2026 लोग संक्रमित हुए, हरिद्वार में 676,उधमसिंह नगर में 656, नैनीताल में 458, टिहरी गढ़वाल में 415, चंपावत में 215, उत्तरकाशी में 192, चमोली में 169, अल्मोड़ा 167, पिथौरागढ़ 150, पौड़ी गढ़वाल 139, बागेश्वर 105 लोग संक्रमित हुए। आज सिर्फ रुद्रप्रयाग जिला ऐसा रहा जहां सौ से कम 35 लोग संक्रमित हुए।
433376 लोगों को राज्य में कोरोना के दोनों टीके लग चुके हैं। 1681416 को एक टीमा लगा है। आज राज्य में 8941 लोगों को टीका लगा।