देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण का स्तर आज अपेक्षानुसार कम हुआ है। राज्य में आज 589 संक्रमित हुए, जबकि 31 की मौत हुइ्र। 3354 लोग संक्रमण से मुक्त हुए, जबकि राज्य में एक्टिव संक्रमितों का आंकड़ा 22530 पहुंच गया है।
शाम साढ़े सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 332067 लोग अब तक राज्य में कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 6573 की मौत हो चुकी है। 7010 सैंपल विभिन्न लैब में रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। राज्य में पाजिटिविटी रेट 6.80 प्रतिशत है। रिकवरी रेट 89.48 प्रतिशत है।
आज देहरादून में 136 और हरिद्वार में 104 लोग संक्रमित हुए। नैनीताल में 75 और उधमसिंह नगर में 70, चमोली में 50, अल्मोड़ा में 46, पिथौरागढ़ में 22, टिहरी और उत्तरकाशी में 21-21, बागेश्वर में 17, रुद्रप्रयाग 13, पौड़ी में 12, चंपावत में 2 लोग संक्रमित हुए। राज्य में आज भी पंद्रह हजार से कम 14506 लोगों को टीकाकरण हुआ।












