
देहरादून। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के जोगीवाला शाखा द्वारा आयोजित किए गए ऋण कार्यशाला में 59 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत किए गए।
शाखा द्वारा 37 लाख के भवन ऋण, 20 लाख के कार ऋण एवं 2 लाख के व्यवसाय ऋण स्वीकृत किए गए। ऋण कार्यशाला में शाखा प्रबंधक द्वारा ग्राहकों को बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बैंक समय-समय पर अपने ग्राहकों को ब्याज दरों में छूट और दूसरी सुविधाएं भी देता है।
कार्यशाला में बैंक को एक करोड़ के सोलर ऋण तथा 26 लाख के नए ऋण प्रस्ताव भी प्राप्त हुए। ऋण कार्यशाला में ग्राहकों के अलावा शाखा के प्रबंधक श्रीमती मीरा शर्मा, सहायक प्रबंधक अनिल वशिष्ठ, श्रीमती पुष्पा मेहता, कार्यालय सहायक विपिन बहुगुणा, श्रीमती मीरा चैहान रावत एवं उपेंद्र डोभाल ने भाग लिया।