रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर (घाट) में तैनात चिकित्सक डॉ रोहित चौहान पर मरीज के साथ आए आधा दर्जन तिमारदारों के द्वारा जानलेवा हमले के हमलावरों की गिरफ्तारी के बाद चिकित्सकों ने अपना कार्य बहिष्कार वापस ले लिया हैं जिससे रोगियों ने राहत की सांस ली हैं बुधवार को दोपहर 1 बजे तक चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार पर रहें। किंतु जैसे ही संगठन को सभी 6 आरोपियों के गिरफ्तारी की सूचना मिली तो संगठन के प्रदेश नेतृत्व के निर्माण पर पिंडर घाटी के भी सभी चिकित्सक काम पर लौट आए एवं रोगियों का उपचार शुरू कर दिया।
इस दौरान थराली ब्लाक के चिकित्सक डॉ अमित कुमार, डॉ नवनीत चौधरी, डॉ गौरव सिंह, डॉ दिग्विजय बडियारी, डॉ संजय बडियारी, डॉ ऐश्वर्या, डॉ मर्दानी, डॉ आयुषी,देवाल पीएचसी प्रभारी डॉ शहजाद अली, डॉ कुलदीप राणा, डॉ अक्षय थापा, डॉ रीचा परिहार, डॉ शशांक, डॉ अजित आदि ने अपने चिकित्सालयों में बैठक कर आरोपियों की गिरफ्तारी पर प्रशंता व्यक्त करते हुए पुलिस, प्रशासन से दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की।










