डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। थाना रानीपोखरी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 60 टैट्रा पैक माल्टा ब्रांड देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विकेंद्र चौधरी ने बताया कि नागाघेर, रानीपोखरी के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान अभियुक्त सुरेश पुत्र श्यामलाल, निवासी लनियाबाला, थाना कोतवाली नगर, देहरादून को अवैध शराब ले जाते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना रानीपोखरी में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।











