फिल्मी अंदाज में अपने साथी का अपहरण करने जा रहे पांच युवकों को पुलिस ने राहगीर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह तो आपस में दोस्त हैं। यूट्यूब पर वीडियो डालने के लिए उन्होंने नाटक किया था। जिस पर पुलिस ने युवकों को उनके परिजनों को सौंप दिया।
रविवार की शाम पांच दोस्त नहर पटरी पर एयर पिस्टल के निशाने पर लेकर अपने साथी का अपहरण कर इंडिका कार में डालकर बहादराबाद की ओर जाने लगे। इसकी सूचना एक राहगीर ने पुलिस को दे दी। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने इंडिका को लोहे के पुल के पास रोक लिया। कार में सवार पांच युवकों को पुलिस थाने ले आई।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह आपस में नाटक कर वीडियो को अपलोड कर यूट्यूब पर डालने के लिए ये सब कर रहे थे। पूछताछ में उन्होंने सुलेमान पुत्र मुख्त्यार निवासी दादुपुर , जुनेद पुत्र जावेद, शाकिब पुत्र साजिद, शोएब पुत्र रहीश निवासीगण सलेमपुर ने जमालपुर पुल से सलमान पुत्र ग़ालिब निवासी दादुपुर को एयर पिस्टल से इंडिका कार में अपहरण किया गया। जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी गयी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। जिसपर बहादराबाद से लौटते हुए इंडिका कार बीएचईएल तिराहा पर पुलिस ने पकड़ ली। सभी को थाना लाकर पूछताछ की गई। बताया गया है सभी छात्र हैं। छात्रों ने यूट्यूब मोबाइल पर डाउनलोड करने के लिए एक वीडियो बनाई। थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया सभी युवकों को उनके परिजनों को सौप दिया गया।