फ़ोटो..गौचर पहुंचे प्रवासी जाँच के लिये पंक्तिबद्ध।
प्रकाश कपरवान
जोशीमठ, चमोली। चमोली जनपद से सात अन्य मरीजों के सैंपल जाॅच के लिए भेजे गए हैं। इन सभी मरीजों को गोपेश्वर जिला अस्पताल में बनाए गए कोविड हेल्थ सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जिले में अब तक 33 लोगों के सैंपल लिए गए इसमें से 26 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोविड संक्रमण के दृष्टिगत शनिवार तक बाहरी प्रदेशों से आए 657 लोगों को फेसिलिटी क्वारेन्टाइन किया जा चुका है। इन लोगों को गौचर, कर्णप्रयाग, मंडल, गैरसैंण, भराडीसैंण, पीपलकोटी आदि स्थानों पर फेसलिटी क्वारेन्टाइन किया गया है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारेन्टीन में रह रहे लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है। इसके अलावा 2818 लोगों को होम क्वारेन्टीन किया गया है। होम क्वारेन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मोबाइल चिकित्सा टीमों ने शनिवार को 40 गांवों में घर.घर जाकर 268 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने 18 ब्लाक एवं सिटी रिस्पोंस टीमें भी गठित की हैं। इन टीमों ने कोरोना संदिग्धों की जानकारी जुटाने के लिए आज तक 6990 लोगों से संपर्क किया गया है।
जिले में लाॅकडाउन का पालन कराया जा रहा है। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 24 एफआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 2, सीआरपीसी के तहत 49, डीएम एक्ट के तहत 36, पुलिस एक्ट के तहत 139 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 358 चालान और 65 वाहनों को सीज किया गया है।
लाॅकडाउन अवधि में पुरानी गम्भीर बीमारियों का उपचार करा रहे लोगों को जिला अस्पताल के माध्यम से जीवन रक्षक दवा उपलब्ध कराने में मदद की जा रही है।