फोटो– यात्रा शुरू करने को लेकर बदरीनाथ में निरीक्षण करती डीएम भदौरिया।
वीडियो- बदरीनाथ मे निरीक्षण करती डीएम चमोली ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। यात्रा शुरू करने को लेकर डीएम व पुलिस कप्तान ने श्री बदरीनाथ का भ्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा सायं चार बजे के बाद कोई भी श्रद्धालु लामबगड से आगे नही जा सकेगा। जिलाधिकारी ने लामबगड स्लाइड जोन के निरीक्षण उपरंात कहा कि अगले 15दिनों मे नई एप्रोच रोड बनकर तैयार हो जाऐगी।
उन्होंने कहा वर्षात को दखेते हुए पूरी सरकारी मशीनरी को एक्टिवेट कर दिया गया है। अनलाक-2 के पहले दिन राज्य के विभिन्न जिलों से करीब 70 लोगों ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए।
शाासन द्वारा राज्यवासियों के लिए चारधाम यात्रा शुरू कराने के फैसले के बाद चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बुधबार को बदरीनाथ पंहुचकर ब्यवस्थाओं का जायजा लिया। और कोविड-19 को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश मातहतों को जारी किए। जिलाधिकारी ने बदरीनाथ मंदिर के सभा मंडप, परिक्रमा परिसर, तप्तकुड मार्ग आदि क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने नगर पंचायत बदरीनाथ व देवस्थानम बोर्ड के कार्मिको को सेनिटाइजेशन नियमित रूप से करने के साथ ही सोसियल डिस्टेशिंग का पालन कराने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जब तक बदरीनाथ धाम मे सभी होटल व धर्मशालांए नही खुल जाते तब तक किसी भी श्रद्धालु को बदरीनाथ मे रात्रि प्रवास नही करने दिया जाऐगा। साथ ही सांय चार बजे बाद भी कोई श्रद्धालु बदरीनाथ नही जा सकेगी। कहा कि लामबगड मे बदरीनाथ आने वाले सभी श्रद्धालुओ की चैकिंग व रजिस्टेªेशन किया जाऐगा।
बदरीनाथ मार्ग पर पिछले ढाई दशको से नासूर बने लामबगड स्लाइड जोन के बारे मे पूछने पर जिलाधिकारी ने कहा कि अगले 15दिनों मे एप्रोच रोड बनकर तैयार हो जाऐगी। इसके बाद नई एप्रोच रोड से आवागमन किया जा सकेगा। डीएम ने कहा कि वर्षात को देखते हुए सभी संभावित स्थलों पर जेसीबी मशीने तैनात कर दी गई है। इसके अलावा सभी तहसीलों मे कंट्रेाल रूम एक्टिवेट हो चुके है।
बदरीनाथ पंहचुने से पूर्व जिलाधिकारी चमोली से लेकर बदरीनाथ तक के यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न स्थानो पर कार्यदायी संस्थाओं को यात्रा को देखते हुए मार्ग दुरस्त करने , छिडकाव करने व कार्य के दौरान वाहनो को कम से कम रोके जाने के निर्देश भी दिए।
बदरीनाथ से लौटकर एसडीएम जोशीमठ ने बताया कि अगले आदेशो तक सायं साढे तीन बजे के बाद कोई भी वाहन जोशीमठ से बदरीनाथ के लिए नही जा सकेगा। इसी प्रकार पीपलकोटी से तीन बजे बाद बदरीनाथ के लिए वाहनो को नही छोडा जाऐगा व लामबगड से चार बजे बाद कोई भी वाहन बदरीनाथ के लिए नही जा सकेगी। उन्होने बताया कि लामबगड मे बतौर मजिस्ट्रैट नायब तहसीलदार जोशीमठ की तैनाती की गई है।
जिलाधिकारी के बदरीनाथ निरीक्षण व भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक यंशवंत चैहान, एसडीएम अनिल कुमार चन्याल, पुलिस उपाधीक्षक आशीष भारद्वाज, बदरीनाथ के धर्माधिकारी आचार्य भुवन च्रंद्र उनियाल,जोशीमठ के थानाध्यक्ष जेएस नेगी, बदरीनाथ के थानाध्यक्ष सतेन्द्र नेगी, मंदिर अभियंत विपिन तिवारी, वेदपाठी रविन्द्र भटट, नगर पंचायत बदरीनाथ के ईओ सुनील पुरोहित, नायब तहसीलदार प्रदीप नेगी सहित अनेक अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।












