नैनीताल। जिले के बेतालघाट थाने के अंतर्गत कटिमी गजार गांव के 75 वर्षीय हरि गिरि गोस्वामी तीन दिन से लापता हैं। इस संबंध में उनके पुत्र प्रेम महाराज ने बेतालघाट थाना तथा जिला प्रशासन को सूचित कर दिया है, लेकिन उनका सुराग नहीं मिल पा रहा है।
प्रेम महाराज ने बताया कि 29 अगस्त 2021 को उनके पिता कुछ लोगों के साथ निकटवर्ती गांव गए थे। वहां पहुंचने के बाद उनसे एक बार फोन से संपर्क हुआ। बातचीत के दौरान ही उनका फोन कट गया, उसके बाद उनसे बात नहीं हो पाई। गौरतलब है कि हरि गिरि एक प्रगतिशील किसान हैं। बेतालघाट थाना और जिला प्रशासन को भी इसकी सूचना दे दी गई है।