रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। थाना रानीपोखरी में पुलिस द्वारा शराब तस्कर को 76 पव्वे अंग्रेजी शराब स्कूटी स0.यूके 14 .2677 में परिवहन करने पर बरामद कर 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया।
नशा मुक्त करने व नशा अवैध शराब/चरस/गांजा आदि तस्करों के विरुद्ध प्रभावी व निरोधात्मक कार्यवाही करने के अनुक्रम मे थाना क्षेत्र मे चैकिंग हेतू निर्देशित किया गया है। जिसमें गठित टीम द्वारा मंगलवार को अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चैकिंग के दौरान अभियुक्त प्रवीण कश्यप निवासी.झग्गी झोपडी गोविन्दनगर थाना.ऋषिकेश उम्र.39 वर्ष को स्कूटी स0.यूके 14 .2677 लाल रंग पर अवैध अंग्रेजी शराब को परिवहन करते हुए बरामद होने पर वीरपुर मोड रानीपोखरी के पास से गिरफ्तार किया गया।