देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण आज एक नए रिकार्ड पर पहुंच गया। आज 8517 लोग राज्य में संक्रमित हुए हैं, जबकि 151 लोग कोरोना की वजह मौत के मुंह तक पहुंचे हैं। 4548 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 62911 पहुंच गई है।
राज्य में अब तक 220351 कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 3293 लोग अब तक कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। देहरादून जिले ने भी संक्रमण के मामले में नया रिकार्ड बनाया है, 3123 लोग दून में कोरोना संक्रमित हुए हैं। उधमसिंह नगर में 1130, हरिद्वार में 1045, नैनीताल में 847 संक्रमित हुए हैं। सिर्फ बागेश्वर जिला ऐसा है, जहां 109 संक्रमित हुए हैं। अन्य सभी जिलों में दो से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।
उत्तराखंड में संक्रमण की इस नई लहर से बड़ा संकट खड़ा हो गया है।












