अलमोडा जागेश्वर विधानसभा कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाया जा रहा गांव गांव बूथ कमेटी बनाने के अभियान के तहत विकासखंड लमगड़ा के ग्राम सभा ढेला टकोली में एक आम बैठक का आयोजन हुआ।जिसमें सभी ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें ग्राम वासियों ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार में जो सड़कें कटी हैं उनमें भारतीय जनता पार्टी की सरकार डामरीकरण तक नहीं करवा पा रही है और इस सरकार में महंगाई लगातार बढ़ रही है। जन कल्याणकारी योजनाओं को लगातार काटा जा रहा है जिससे आम आदमी परेशान है।इन सभी को देखते हुए सभी वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार में विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल द्वारा अपने अथक प्रयासों से इस क्षेत्र में कपिलेश्वर पंपिंग योजना सहित अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए गए जिसका लाभ क्षेत्र की दर्जनों ग्राम सभाओं को वर्तमान में मिल रहा है।सभी वक्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर विकास कार्यों को रोकने का आरोप लगाया।इस ग्राम सभा से एक दर्जन से अधिक लोगों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा। सदस्यता लेने वालों में प्रधान प्रतिनिधि ढैली सुंदर ढेला,पूर्व प्रधान प्रतिनिधि पूरन ढेला,बसंत ढेला,नवीन सिंह, विक्रम सिंह,रविंद्र सिंह,संतोष सिंह, रोहित सिंह,चंदन सिंह,प्रदीप टम्टा, दीवान राम,संतोष कुमार,पूरन सिंह, अमित सिंह,केदार सिंह आदि ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सतवाल,न्याय पंचायत अध्यक्ष पूरन पांडे,ब्लॉक प्रभारी गोपाल चौहान, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र बिष्ट,पूर्व कनिष्ठ प्रमुख मोहन ढेला,पूर्व प्रधान गोपाल बनोली,सरपंच आनंद ढेला सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सतपाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा धर्म के नाम पर लोगों को भटकाने का कार्य करती है।यह सरकार विकास के नाम पर कभी भी वोट मांगने का काम नहीं करती है।यही कारण है कि लोग लगातार भारतीय जनता पार्टी छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं।जिस आशा के साथ लोग कांग्रेस में आ रहे हैं भविष्य में कुंजवाल के साथ मिलकर इस क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाया जाएगा।











