थराली से हरेंद्र बिष्ट।
आगामी 29 से 31 दिसंबर के बीच दक्षिण काली के तुगेश्वर स्थित मंदिर में 14 वर्षों के बाद आयोजित होने वाले चौंसठ मेले के आयोजन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आयोजन कमेटी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपजिलाधिकारी थराली से भेट कर एक पत्र सौंपा। एसडीएम रविंद्र जुवांठा ने शांतिपूर्ण आयोजन के लिए पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
तहसील कार्यालय थराली में आयोजन कमेटी एवं तुगेश्वर काली मंदिर में आयोजित होने वाले चौंसठ मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम से भेट कर उन्हें एक पत्र सौंपा जिसमें कहा गया है कि 14 वर्षों के बाद आयोजित हों रहे मेले में भारी संख्या में देवी भक्तों के आने की संभावना है। इसके अलावा पौराणिक काल से काली मंदिर में बली प्रथा का प्राविधान रहा हैं। जबकि आयोजन कमेटी ने इस बार बली प्राथा पर रोक लगाई हुई हैं। इसके बावजूद भी देवी भक्त बली का प्रयास कर सकते हैं, जिससे व्यवधान उत्पन्न हो सकता हैं। इस एसडीएम ने आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया।पत्र में प्रमुख थराली कविता नेगी,कमेटी के अध्यक्ष कुंवर सिंह रावत, सचिव खिलाप सिंह, व्यापार संघ अध्यक्ष धनराज रावत, रघुवीर भंडारी,टैक्सी यूनियन के बलराज सिंह आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं।