पिथौरागढ़। एसओजी, पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गुलदार की खाल के साथ एक अभियुक्त को वन अधिनिमय के अन्तर्गत किया गिरफ्तार गया।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह का कहना है कि वन्य जीव जन्तु की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान में आज एसओजी, जनपद पुलिस व वन विभाग की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मड़खड़ायत के कफलाड़ी में कपलेश्वर महादेव मन्दिर के पास बने आश्रम की तलाशी लेने पर अभियुक्त महन्त चन्दन गिरी पुत्र सरस्वती गिरी निवासी मड़खड़ायत पिथौरागढ़ उम्र 66 वर्ष, को 01 गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से गुलदारों के मारे जाने तथा खाल तस्करी के सम्बन्ध में सघन व विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
खाल की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 1 लाख रूपये आकी गयी है। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली पिथौरागढ में वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2/9/39/49/50/51 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। वन्यजीव तस्करी से जुड़े लोगो के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई जा रही है ।