
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी को पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा l इस ज्ञापन पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए सरकार से विचार-विमर्श करने का आश्वासन दिया।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल ने विधानसभा अध्यक्ष से भेंट कर उन्हें एक सौपा जिसमें उन्होंने कहा है कि 1 अक्टूबर 2005 के बाद राज्य के कार्मिकों को पुरानी पेंशन बंद कर नई पेंशन योजना लागू की गई है, जिसके बाद कार्मिकों को 60 सालों तक राज्य की सेवा करने के बाद सेवानिवृत्ति होने पर मात्र 500 से लेकर मात्र 1 हजार रुपए मासिक तक की पेंशन मिल रही है l जो कि वृद्धावस्था पेंशन से भी काफी कम हैं। उन्होंने जोर देकर कहा हैं कि उत्तराखंड सरकार को भी चाहिए कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब और झारखंड की तरह सरकारों की तरह ही इस राज्य के कार्मिकों को भी 2005 से पहले की तरह ही पेंशन दी जाए l
पोखरियाल ने कहा है कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा पिछले 3 वर्ष से लगातार पुरानी पेंशन को लेकर आंदोलित है। बताया हैं कि इस समय राज्य में 80 हजार कर्मचारी हैं जो कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते आ रही हैं। किन्तु सरकार की ओर से इस मांग पर सकारात्मक संकेत अभी तक नही मिलने के कारण कार्मिकों में हताशा, निराशा के साथ ही रोष भी बढ़ता जा रहा है। इस मांग पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह कर्मचारियों की इस पीड़ा से वें भी अवगत हैं। जल्द ही पुरानी पेंशन बहाली को लेकर वें मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगी और शीघ्र ही इसका समाधान निकाला जाएगा।इस ज्ञापन में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश प्रसाद बहुगुणा के भी हस्ताक्षर हैं।
ReplyForward
|