रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। आम आदमी पार्टी द्वारा मंगलवार को पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं डोईवाला विधानसभा प्रत्याशी राजू मौर्य ‘केतन’ के निवास स्थान पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित सभी कार्यकर्तओं में हर्षोल्लास देखा गया और साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग लगाते हुए होली की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर राजू मौर्य ‘केतन’ ने
सभी देशवासियों को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी और कहा कि चुनाव में हर जीत तो चलती रहती है परंतु इतने लंबे समय में डोईवाला विधानसभा के दर्जनों गांव के दम पर उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है इसके लिए वह जनता के शुक्रगुजार है।
कैंपेनिंग कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता मिलकर आगामी वर्षों में पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे और आगामी हर चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे।
इस मौके पर जिला संगठन मंत्री जसवीर सिंह, प्रदेश सचिव मुकेश पांडे, मीडिया प्रभारी विजय पाठक, मंडल प्रभारी इकरार अहमद, मंडल प्रभारी अथर अली, मंडल प्रभारी ए एस रावत, सचिव देवेंद्र सिंह, मंडल प्रभारी शादाब खान, विधानसभा सचिव बलदेव सिंह, सचिव रणजीत राणा, मंडल प्रभारी जुलफाम, बबीता देवी, वार्ड न 100 अध्यक्ष अनिल बडोनी, मनीष सकलानी, ओम सिंह, आदि मौजूद रहे।
[15/03, 17:35] प्रियाशु डोईवाला: *डोईवाला : नवनिर्वाचित भाजपा विधायक गैरोला ने जताया जनता का अभार*
रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। नवनिर्वाचित डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला ने मंगलवार को कालू सिद्ध बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके पश्चात पूरे माजरी ग्रांट मंडल में जीवन वाला, माजरी लाल तप्पड़ बालकुमारी, शेरगढ़ आदि स्थानों पर रोड शो कर सभी कार्यकर्ताओं व मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर गैरोला ने कहा की यह कार्यकर्ताओं की जीत है और इसी के साथ केंद्र सरकार व राज्य सरकार के विकास कार्यों और खासकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों पर जनता की मोहर है।
इस अवसर पर माजरी ग्रांट मंडल अध्यक्ष राजकुमार राज नगर मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल चंद्रभान पाल मनीष नैथानी नगीना रानी संपूर्ण सिंह रावत, नरेंद्र नेगी, मुकेश, जरनैल सिंह कुसुम शर्मा रोहित छेत्री, प्रकाश कोठारी, आशा सेमवाल, प्रताप सिंह, महेन्द्र, सुमनलता सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
|
ReplyForward
|












