रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। आम आदमी पार्टी के डोईवाला विधानसभा कार्यालय में सोमवार 8 नवंबर को एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई, जिसमे आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रत्येक बूथ पर अध्यक्षों की नियुक्ति और हर मोहल्ले में मौला प्रमुख बनाए जाने को लेकर के गहन विचार विमर्श पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान ही डोईवाला कार्यालय में पहली बार आगमन पर संगठन मंत्री अशोक सेमवाल व अन्य पदाधिकारियों का स्वागत किया गया, इस मौके पर रघुवीर सिंह, राजकुमार, भरत सिंह, शुभम लोधी, भरत लोधी एवं रविंद्र आदि को सम्मानित किया गया।
सभी पदाधिकारियों ने मिलकर मजबूती से कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया और संगठन मंत्री अशोक सिंघल ने कहा कि जल्द पार्टी की रीति नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए झाड़ू यात्रा निकाली जाएगी और हर कार्यकर्ता को 2022 चुनाव को लेकर अपनी कमर कस लेनी चाहिए तभी लक्ष्य तक पहुंचना संभव है।
इस दौरान मुख्य रूप से पार्टी के वरिष्ठ नेता राजू मौर्य, विजय पाठक, सरदार प्यारा सिंह, सरदार जसवीर सिंह, सागर हांडा, भानु प्रताप वकील खान, सरदार चरणजीत सिंह, सरदार भजन सिंह, आयशा खान आदि मौजूद रहे।











