रिपोर्ट:रूद्र बहादुर थापा
विकासनगर। मंगलवार को अकील अहमद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोग लगातार पार्टी से जुड़ रहे है बहादुरपुर सेलाकुई से आम इंसान विकास पार्टी की नीतियाँ देखते हुये पार्टी को समर्थन मिला काफी संख्या में महिलाये आम इंसान विकास पार्टी के कार्यालय पर पहुंची,पार्टी की सदस्यता ली ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष आकिल अहमद ने पार्टी की नगर नगर कार्यकारिणीका विस्तार करते हुये नीलम रावत निवासी बहादुपुर सेलाकुई को नगर पंचायत सेलाकुई महामंत्री महिला मंडल, पूनम कम्बोज जी को भी नगर पंचायत सेलाकुई महामंत्री महिला मंडल के पद पर नियुक्त किये, सभी महिलाओ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष आकिल अहमद को आश्वास्त किये की जैसे आप जनहित में लोगो की मदद कर रहे हो हम भी उन्ही आपके आदर्शो पर काम करेंगेे।












