
फोटो-1 जोशीमठ मे स्टाल लगाकर गारण्टी कार्ड बनाते आप कार्यकर्ता।
02-आम आदमी पार्टी की बैठक में मौजूद पदाधिकारी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। मुफ्त बिजली गांरण्टी कार्ड योजना के तहत आम आदमी पार्टी ने जेाशीमठ में गारण्टी कार्ड वितरित करते हुए बदरीनाथ विधान सभा की टीमों को गाॅवों के लिए रवाना किया।
आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश भर मंे चलाए जा रहे गारण्टी कार्ड योजना के तहत सीमान्त विकास ख्ंाण्ड जोशीमठ मे भी योजना के तहत लोगो का रजिस्ट्रेशन कर गारण्टी कार्ड दिए गए। इसके साथ ही टीम को जोशीमठ प्रखंण्ड के विभिन्न गाॅवों के लिए भेजा गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्य चैराहे पर स्टाल लगाकर कार्ड बनाए, तथा मुख्य बाजार मे प्रचार करते हुए लोगो का इस योजना से जुडने का आवहान किया।
इससे पूर्व ब्लाक सभागार में आयोजित हुई पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरूवाण ने कहा कि राजनीतिक पार्टियाॅ चुनावो को देखते हुए वायदे तो कर देती है, लेकिन उन पर अमल नही होता, इससे अलग आम आदमी पार्टी ने पूरे देश का ऊर्जा देने वाले उत्तराखंण्ड को तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने का पहला वादा किया,और किए गए वायदे को पूरा करने के लिए गारण्टी कार्ड दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश के बीस लाख परिवारों को गारण्टी कार्ड दिए जा रहे है, इसके लिए आम आदमी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता घर-घर पंहुच रहे है। उन्होने कार्यकर्ताओ ने पूरे मनोयोग व जोश के साथ बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने का आवहान किया।
बैठक को संबोधित करते हुए एडवोकेट भवान सिंह चैहान ने कहा कि राज्य गठन के बाद से दोनो पार्टियों को राज्य की जनता देख चुकी है, और वर्षो से एक मजबूत विकल्प की तलाश कर रही थी, जो अब आम आदमी पार्टी के रूप मे सामने आई है, जो निश्चित ही उत्तराखण्ड राज्य के लिए शहीद हुए आंदोलनकारियों के सपनो को साकार करेगी।
इस मौके पर कई लोगो ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिनका प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरूवाण ने माला व टोपी पहनाकर स्वागत किया।
बैठक मे संगठन मंत्री कुलदीप सिंह नेगी, पूर्व विधानसभा प्रभारी अनूप सिंह रावत, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अनुराग पोखरियाल,जिला टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष हर्षबर्धन रावत, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रूप सिंहं गुसांई, एडवोकेट दिलबर सिंह, मनोज डुंगरियाल, अनिल जोशी, रघुनाथ सिंह राणा, जयसूर्या, मनोज मोलफा, सूरज घरिया, दिनेश राणा, सौरभ भंडारी, सोनू नेगी ,पवन सिंह व जगदीश नेगी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।