
रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम एक बड़ी जन सभा को संबोधित करने शुक्रवार को डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तेलीवाला गांव के कुआ ग्राउंड पहुंचे।
आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है और चुनाव जीत के लिए पार्टी पूरी तरह तैयार है। इसी कड़ी में डोईवाला में पहुंचे दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने जनसभा को संबोधित किया। जहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उत्तराखंड राज्य को भी दिल्ली की तरह विकसित और सुविधाओं से लैस करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उत्तराखंड राज्य में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। जिससे कि लोगों का भला हो और राज्य तरक्की की ओर बढ़े।
अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने उत्तराखंड के पहले दौरे में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कही गई, उसके बाद बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता और रोजगार देने की गारंटी भी दी गई, उसके बाद आप कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीणों को मुफ्त तीर्थ यात्रा टिकट भी वितरित किए गए।
कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि जो सरकार अपनी राज्य और क्षेत्र की जनता को क्वालिटी हेल्थ सर्विस, क्वालिटी एजुकेशन, युवाओं के लिए रोजगार, सस्ती बिजली ना दे पाए उस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
पिछले 21 सालों में उत्तराखंड राज्य में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सरकार रही है परंतु किसी भी सरकार ने भी राज्य का विकास नहीं किया सबने अपना अपना विकास कार्य किया। उन्होंने राज्य की बोली भली जनता के विश्वास से खेल है और विकास के नाम पर धोके ही दिए है।
राज्य की जनता को आम आदमी पार्टी के रूप में एक उम्मीद की किरण नजर आई है और उन्हें विश्वास है कि आप की विजय के बाद ही उत्तराखंड राज्य भी दिल्ली की तरह ही विकसित होगा।
इस दौरान राजेश शर्मा, सरदार प्यार सिंह, सरदार भजन सिंह, जसवीर सिंह, बलदेव सिंह, विजय पाठक, वकील खान, आयशा खान, बबली देवी, सरिता देवी आदि कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।












