
रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। लंबे समय से आंगनवाड़ी में कार्यरत महिलाएं अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही हैं, परन्तु सरकार द्वारा कोई कार्यवाही न होती देख आंगनवाड़ी कर्मचारियों को डोईवाला ब्लॉक सभागर में धरना देना पड़ रहा है। आम आदमी पार्टी द्वारा धरना पर बैठी महिलाओं को अपना समर्थन दिया गया।
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार मां अपने बच्चे का लालन पोषण करती हैं उसी प्रकार हमारी बहने आंगनबाड़ी केंद्रों में हमारे बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देती है। इसके साथ ही उनसे तमाम प्रकार की सेवाएं ली जाती है लेकिन वेतन के नाम पर लगातार उनका शोषण हो रहा है।
जिस प्रकार तमाम सरकारी सेवाओं में कर्मचारी को उच्चतम वेतन दिया जाता है उसी प्रकार आंगनवाड़ी में कार्यरत महिलाओं को भी सम्मानजनक वेतन मिलना चाहिए।
जिसके लिए आज 1 नवंबर को आम आदमी पार्टी वर्तमान सरकार से मांग भी करती है और साथ ही अपना समर्थन देते हुए यह भरोसा दिलाती हैं की आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में सरकार आने पर आंगनवाड़ी में सेवाएं देने वाली अपनी सभी माताओं बहनों को न्यूनतम ₹15000 वेतन दिया जाएगा।
ताकि वह भी सम्मान से जी सकें और अपने परिवार का लालन पालन एवं भरण पोषण कर सके। महंगाई दर आसमान को छू रही है ऐसे में इतने कम वेतन में अपनी सेवाएं देना संभव नहीं है। यह एक तरह का शोषण है जिसकी हम निंदा करते हैं।
इस मौके पर सरदार प्यारा सिंह विजय पाठक भानु प्रताप सागर हांडा जसवीर सिंह आदि मौजूद।












