हरिद्वार। बाल्मीकि जयंती के अवसर पर आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार कर्नल ने हर आपदा पीड़ित की सहायता का संकल्प लिया। यूथ फाउंडेशन के दो सौ कार्यकताओं को कुमाउं के सबसे अधिक आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचाव कार्यों में लगाया गया है।
हरिद्वार में आयोजित बाल्मीकि जयंती कार्यक्रम में कर्नल अजय कोठियाल ने फिलहाल यात्रा स्थगित करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसका यह मतलब नहीं कि कार्यकर्ता अब घरों में बैठ जाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आपदा राहत कार्यों में जुट जाने की अपील की। उनहोंने कहा कि आपदा तो आती रहेंगी, लेकिन उनसे कैसे लड़ा जाए, किस तरह लोगों का जीवन बचाया जा सकता है, आपदा से कैसे कम से कम नुकसान हो, इस पर कार्य करने की जरूरत है। केदारनाथ पुनर्निर्माण की तरह इन आपदाओं से निपटने का अनुभव ऐसे मौकों पर काम आएगा।