अगर आपने आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बनवाया है तो यह खबर आपके लिए है। अटल आयुष्मान योजना के अध्यक्ष डीके कोटिया ने सभी जनपदों जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी जनपदों में लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने के अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाएं। 20 नवंबर तक जनपदवार बनाए जा चुके गोल्डन कार्ड की समीक्षा की जाएगी। अभियान आगामी 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा।
बता दें कि योजना के शुरू होने के बाद से अब तक प्रदेश में 34 लाख गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं, जबकि योजना के तहत एक लाख पांच हजार लाभार्थियों का उपचार विभिन्न सूचीबद्ध अस्पतालों में किया जा चुका है। कैंसर, हृदय रोग, एक्सीडेंट, किडनी, न्यूरो सर्जरी आदि गंभीर बीमारियों से पीड़ित आठ हजार मरीजों का उपचार भी इस योजना के तहत हो चुका है।