डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डोईवाला नगर इकाई का गठन किया। जिसमें आयुष डिमरी को नगर अध्यक्ष और सोनिया राणा को मंत्री बनाया गया। शुक्रवार को एबीवीपी ने डोईवाला नगर इकाई के नवीन कार्यकारिणी सत्र 2025–26 का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष आयुष डिमरी और मंत्री सोनिया राणा को बनाया गया। कार्यकारिणी में मोहित मंगाई को उपाध्यक्ष, सत्यम रावत व गार्गी शर्मा को सह मंत्री, दुर्गा बिष्ट को राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख, अर्पित सिंह नेगी को तहसील प्रमुख, अनिरुद्ध बहुगुणा को सह प्रमुख, अक्षत ट्यूटोरिय को एसएफएस प्रमुख, हिमांशी पाल को सह प्रमुख, गौरव बिजल्वाण को एसएफडी प्रमुख, राहुल यादव को सह प्रमुख, अमन वर्मा को खेलो भारत प्रमुख, अंकित धीमान को उप प्रमुख बनाया गया। विभाग संगठन मंत्री हरिद्वार मनीष राय ने सभी दायित्वधारी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएँ दी। बैठक में छात्र संघ अध्यक्ष मोहित डंगवाल, पूर्व अध्यक्ष राजकिरण शाह, अंशुल कृषाली, अंजली आदि थे।