फ़ोटो..इसी स्थान पर मलबे के साथ दो लोग खाई में गिरे।
प्रकाश कपरवान
जोशीमठ, चमोली। सोमवार को नारायणबगड.परखाल मोटर मार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।
सोमवार को सुबह लगभग 10ः40 बजे नारायणबगड.परखाल मोटर मार्ग पर बिजौरीगाड़ नामक स्थान पर सड़क चौडीकरण का कार्य चल रहा था। जिस कारण सड़क पर जाम लगा हुआ था। इस दौरान कुछ लोग सड़क किनारे बैठे थे। अचानक उपर से पहाड़ का मलबा गिरने के कारण दो लोग इसकी चपेट में आ गए। जिसमें ग्राम डुंग्री निवासी नरेश लाल पुत्र कमल लाल तथा ग्राम चौपता निवासी मुकेश रावत पुत्र अर्जुन सिंह रावत मलबे के साथ सड़क से नीचे खाई में गिर गए। दोनों व्यक्तियों को खाई से रेस्क्यू किया गया। मलबे में दबने के कारण मुकेश रावत पुत्र अर्जुन सिंह रावत उम्र 28 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि नरेश लाल पुत्र कमल लाल उम्र 44 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूद्रप्रयाग के लिए रेफर किया गया है।











