रुद्रप्रयाग जिले में एक दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। खांकरा नौगांव के पास कार गदेरे में गिर गई थी, हादसे की खबर दो दिन बाद लगी। जानकारी के अनुसार, बीते दिन पुलिस के पास तीनों युवकों की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज थी, आज सूचना मिलते ही रुद्रप्रयाग पुलिस, एसडीआरएफ व फायर सर्विस की टीम ने शवों को खाई से बाहर निकला, मृतकों की पहचान ग्राम अमसारी रुद्रप्रयाग निवासी सूरज लाल पुत्र उद्देलाल 25 वर्ष, लक्की पुत्र जयपाल उम्र 16 साल व अंकित लाल पुत्र सुरेश लाल 11 वर्ष के रूप में हुई। तीनों के शवों को जिला चिकित्सालय लाया गया है। जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले तीनों घर से घूमने के लिए निकले थे लेकिन बदरीनाथ मुख्य मार्ग पर कार हादसे का शिकार हो गई। जिसकी जानकारी आज शाम को लगी।