उत्तराखंड के रुद्रपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब चारों युवतियां हाईवे पर सड़क पार कर रही थी, तभी गदरपुर से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक कंटेनर ने महिलों को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
खबर के अनुसार, सेठी कॉलोनी, बिलासपुर, उत्तर प्रदेश निवासी सकेंद्र सैनी यहां मजदूरी करता है। उसकी 18 साल की बेटी पुनीता और 25 साल की बैटी डॉली भी मजदूरी करते थे। आज सुबह करीब 9:30 बजे दोनों पास में ही चल रहे एक भवन निर्माण में कॉलोनी की खुशबू और एक अन्य युवती के साथ काम पर जा रही थीं।
जैसे ही वह हाईवे पार कर रहे थे तो गदरपुर से आ रहे तेज कंटेनर ने चारों को टक्कर मार दी। इससे पुनीता ओर उसकी बहन डॉली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवती गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद चालक कंटेनर छोड़ फरार हो गया। इससे मौके पर लंबा जाम लग गया। गुस्साए लोगों ने कंटेनर में तोड़फोड़ की और जाम लगा दिया।