रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग: जनपद के जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने अवगत कराया है कि जिला प्रशासन के निर्देशों के क्रम में आज,रुद्रप्रयाग,तिलवाड़ा,अगस्त्यमुनि में सब्जी की दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा करवाई गई।इसके साथ ही सभी दुकानदारों से यह अपेक्षा की गई है कि निर्धारित रेट के अनुसार ही सब्जी का विक्रय किया जाए।
जिला पूर्ति अधिकारी अग्रवाल ने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी के द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर पर सब्जी का विक्रय करना पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।











