रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग – जनपद रुद्रप्रयाग मे स्थित श्री केदारनाथ धाम की यात्रा अपने चरम पर शुरू हो चुकी है,धाम मे आने वाले देश-विदेश के तीर्थ यात्री को रहने खाने की सुविधाओ को लेकर यहां पर टेंट व्यवसायों को रोजगार के अवसर दिये जाते रहते है.ताकि लोगों की यात्रा आसानी से हो सके। वहीं केदारनाथ धाम मे सरकार द्वारा गढ़वाल मण्डल विकास निगम के अंतर्गत पक्के रूमो के साथ साथ टेंट लगाकर व्यवस्थाए बनाई जा रही है,ताकि धाम मे तीर्थ यात्रियों को परेशानी ना हो सके.इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों को भी टेन्ट लगाने की टेंडरिंग के माध्यम से परमिशन दी गईं है।
वहीं केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने अपनी सरकार की व्यवस्थाओ से नाराजगी जताते हुए कहा कि गढ़वाल मण्डल विकास निगम के माध्यम से लगभग 4 हजार लोगों को रहने की व्यवस्था दी गईं है,उन्होंने कहा कि गढ़वाल मण्डल विकास निगम के बजाय स्थानीय लोगों को टेंट दिये जाने चाहिए,साथ ही वन विभाग द्वारा लोगों को दुकाने ना लगाने देने पर भी आपत्ति जताई है,उन्होंने कहा कि यात्रा स्थानीय लोगों के सहयोग से चलती रही है,ऐसे मे स्थानीय लोगों को ही टेन्टो का आवंटन होना चाहिए, विधायक ने अपनी सरकार की इस व्यवस्था पर सख्त नाराजगी जताई है। वहीं पर्यावरण के जानकारो के साथ साथ वन विभाग की माने तो केदारनाथ जैसे उच्च हिमालय क्षेत्र एंव यहां के सुंदर पर्यावरणीय बुग्यालो पर अत्यधिक छेड़छाड़ आने वाले समय मे किसी खतरे को निमंत्रण देना जैसा होगा।











