सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मनुज गोयल ने जनपदवासियों से की अपील कोरोना को लेकर सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर से बचाव में कारगर होगी दूसरी डोज। डीएम ने लिया तीसरी लहर से बचाव की व्यवस्थाओं का जायजा।
कोविड टीकाकरण के प्रथम डोज की शत.प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति में बड़ी कामयाबी हासिल करने वाले जनपद रुद्रप्रयाग को अब दूसरे डोज की लक्ष्य प्राप्ति के लिए युद्ध स्तर पर जुटना होगा।
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने इस बाबत स्वास्थ्य महकमें को व्यापक तैयारियां करने के साथ.साथ द्वितीय डोज से वंचित रह गये लोगों को टीकाकरण में लापरवाही न बरतने की सलाह दी।
मालूम हो कि पूरे देश मे गिने चुने जनपदों ने ही कोविड.19 प्रथम डोज के टीकाकरण के शत.प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जिसमें रूद्रप्रयाग जनपद भी सुमार है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोविड.19 टीकाकरण के लिए जनपद का लक्ष्य 164152 निर्धारित था जिसमे 2661 हेल्थ केयर वर्कर 2934 फ्रंटलाइन वर्कर 59363 पैतालीस प्लस व 104789 अठारह प्लस आयु वर्ग के सम्मिलित थे, इसके सापेक्ष 164721 लोगों को पहली डोज का टीकाकरण करवाया गया, जो शतप्रतिशत लक्ष्य से अधिक उपलब्धि को दर्शाती है। वही द्वितीय डोज के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अद्यतन 55503 टीकाकरण ही हुआ है, यानि अभी हम करीब 33 प्रतिशत उपलब्धि पर हैं।
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कोविड टीकाकरण द्वितीय डोज की समीक्षा करते हुए पहले डोज की लक्ष्य पूर्ति पर संतोष जताते हुए द्वितीय डोज से वंचित हर पात्र व्यक्ति को टीकाकरण करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही घातक हो सकती है, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से कोविड टीकाकरण की रिपोर्ट तलब करते हुए बताया कि 23 टीमें टीकाकरण मे जुटी है जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सीएचसी एवं सब सेटरों व जनता की मांग पर पंचायतघरों अथवा अन्य केन्द्रों पर काम कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास एवं पंचायती राज विभाग को आपसी समन्वय व संवाद बनाने के निर्देश देते हुए आगामी दो माह के अंतर्गत द्वितीय डोज की लक्ष्य हासिल करने के लिए कहा। साथ ही कोविड टीकाकरण के लाभकारी पक्षो की जानकारी आम जन तक पहॅुचाने पर जोर देते हुए कहा कि तीसरी लहर से बचाव एवं सुरक्षा के लिए टीके की दूसरी डोज लाभकारी होगी। लिहाजा इस ओर छोटी सी लापरवाही के परिणाम गंभीर हो सकते है।
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कोविड संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य महकमें की तैयारियों का भी जायजा लिया व पाया कि रेवन्यू एवं चिकित्सकीय टीम द्वारा चिकित्सालयों का संयुक्त निरीक्षण किया जा चुका है। कोविड टेस्टिंग जिला चिकित्सालय के अलावा सभी सीएचसी, पीएचसी एवं सब सेंटरों के अलावा चिरबटिया व सिरोबगड़ बॉर्डर पर नियमित जारी है, दो आक्सीजन प्लांट चालू स्थिति में हैं, आक्सीजन स्टॉक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखा गया है।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान बताया कि जिले मे आठ एम्बुलेंस 108 की 12 सेवाएं, 284 आक्सीजन सर्पोटेड बेड, 8आईसीयू बेड तैयार रखे गये हैं। इसके अलावा 725 चिकित्सा स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया है, जिसमें मेडिकल आफिसर, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी सम्मिलित है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को व्यवस्थागत खामियां समय से दूर करने के निर्देश देते हुए आम जन से भी सतर्कता, सावधानी एवं कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने को कहा।












