प्रकाश कपरूवाण
बद्रीनाथ/जोशीमठ।
श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रातःकालीन पूजाओं के उपरांत मंदिर सिंहद्वार से तिरंगा रैली का शुभारंभ किया।
मंदिर समिति की तिरंगा रैली सिंहद्वार से शुरू होकर ब्रह्मकपाल होते हुए टैक्सी स्टेण्ड व मुख्य बाजार होते हुए वापस सिंहद्वार प्रांगण मे पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान लोगों को हर घर मे तिरंगा लगाए जाने का आव्हान किया गया। रैली मे बद्रीनाथ पहुंचे तीर्थयात्री भी बड़ी संख्या मे सम्मलित हुए।
बीकेटीसी की तिरंगा रैली मे श्री बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल, प्रभारी मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवाड़ी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, प्रबंधक राजेन्द्र सेमवाल के अलावा अजय सती, अनसूया नौटियाल, विकास सनवाल, हरेन्द्र कोठारी सहित सभी अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।