
प्रकाश कपरुवांण
जोशीमठ। श्री बद्रीनाथ धाम की सड़क खुलने के बाद बुधवार को बद्री.केदार मंदिर समिति के एक दल ने वहाँ पहुंचकर बर्फबारी के बाद धाम की स्थिति का जायजा लिया।
बीकेटीसी के प्रभारी मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी के नेतृत्व में एक टीम ने धाम मे पहुंचकर बर्फबारी के बाद हुए नुकसान, रंगरोगन, मरम्मत आदि की स्थिति का अवलोकन किया।
मंदिर समिति के पहले दल द्वारा जायजा लिए जाने के बाद अब कार्य की आवश्यकतानुसार मंदिर कर्मचारियों एवं मजदूरों का अग्रिम दल बद्रीनाथ पहुंचकर कपाट खुलने से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को दुरस्त करने में जुटेगा।
श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट आगामी 08 मई को खुलने हैं। इससे पूर्व मंदिर धर्मशालाओं की साज सज्जा, रंगरोगन, पेयजल व्यवस्था सहित सभी कार्य पूरे किए जाने हैं।
बीकेटीसी के प्रभारी सीईओ सुनील तिवारी के नेतृत्व में बद्रीनाथ पहुंचे इस दल में मंदिर अभियंता गिरीश रावत, प्रबंघक राजेन्द्र सेमवाल, दफेदार कृपाल सनवाल व अतुल डिमरी भी साथ रहे।












