थराली से हरेंद्र बिष्ट।
त्यौहरी सीजन के तहत पिंडर घाटी के तमाम बाजारों में दो वर्ष बाद खाशी चहल.पहल देखने को मिल रही है। मंगलवार को धनतेरस के अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख बाजारों नारायणबगड़, मींगगदेरा, हरमनी, कुलसारी, थराली, लोल्टी, तुंगेश्वर, तलवाड़ी, ग्वालदम, चेपड़ो, देवाल, लोहाजंग आदि प्रमुख बाजारों में लोगों ने जमकर सामानों की खरीदारी की।
इसके साथ ही छोटी, बढ़ी दीपावली एवं महालक्ष्मी की पूजा के तहत फूलों, लड़ियों के साथ ही अन्य सजावटी सामानों के साथ ही केन्डिलों, पटाखों की भी जमकर खरीदारी की गई। पिछले दो वर्षों में कोरोनावायरस के कारण अन्य त्यौहारों की तरह ही दीपावली एवं इससे पूर्व के त्यौहारों की अपेक्षा इस साल काफी अधिक सुधार देखा गया। जिससे व्यापारियों ने दो साल बाद राहत की सांस ली है।












