नेगी सत्यपाल रुद्रप्रयाग .
अगस्त्यम्युनि बाजार में तेज गति से बाईक चला रहे दो वाईक सवार युवा चोटिल हो गए। तेज गति से बाइक चला रहे युवकों की बाइक अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दोनों बाजार में गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया।
एक घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दूसरे को कम चोट आई है। बाजार में लोग यह कहते हुए सुनाई दिए कि बाईक तेज गति बाईक चला रहे थे। जिस वजह से दुर्घटना हुई।