समस्याओं का निस्तारण न हुआ तो करेंगे आंदोलन
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग। भरदार क्षेत्र की सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी व दल के अन्य सदस्यो ने मठियाणा खाल में उपवास किया। उनके समर्थन में उक्रांद कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने धरना दिया।
इस मौके पर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
मठियाणा खाल में उपवास करते हुए उक्रांद के युवा नेता मोहित डिमरी ने कहा कि विकास की दृष्टि से भरदार क्षेत्र आज भी पिछड़ा हुआ है।यहां पेयजल, यातायात, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी समस्याओं से स्थानीय जनता को भारी परेशानी हो रही है। अपनी जायज मांगों के लिए स्थानीय लोग कई बार आंदोलन भी कर चुके हैंएलेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सभी को एकजुटता का परिचय देना होगा। जब तक संघर्ष नहीं करेंगे, हमारा क्षेत्र इसी तरह उपेक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि आज भी गांवों में पानी का गंभीर संकट बना है।महिलाएं मीलों पैदल चलकर पानी लाने को मजबूर हैं।चिकित्सालय में डॉक्टर न होने से मरीजों को परेशानी होती है। स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं।उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता यहां के ज्वलंत सवालों को लेकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे।











