डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। दूधली–डोईवाला मार्ग चौड़ीकरण नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीण उपवास पर बैठे और धरना दिया। उन्होंने सरकार पर क्षेत्रवासियों की अनदेखी का आरोप भी लगाया है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार साजिशन सड़क चौड़ीकरण के बजट को रोक रही है।
सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों ने नागल ज्वालापुर स्थित शहीद स्थल पर धरना दिया। दूधली-डोईवाला सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर क्षुब्ध ग्रामीण आंदोलनरत हैं। आंदोलन के दूसरे दिन ग्रामीणों ने उपवास रखकर धरना दिया।
कांग्रेस नेता गौरव सिंह ने बताया कि दूधली–डोईवाला मार्ग चौड़ीकरण के आंदोलन को पूर्व सैनिक संगठन तथा किसान संगठनों ने भी समर्थन दिया है। उन्होंने बताया कि मार्ग संकरा होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। सरकार ग्रामीण क्षेत्र की उपेक्षा कर रही है।
जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह ने कहा कि लंबे समय से ग्रामीण मार्ग चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद भी कार्य अधूरा है। उन्होंने बताया कि नागल ज्वालापुर के गन्ना सेंटर में आज धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान ग्राम प्रधान श्याम सिंह, किसान नेता बलबीर सिंह, कांग्रेस नेता सागर मनवाल, पूर्व प्रधान उम्मीद बोरा, वीरेंद्र थापा, सुनील दत्त, रफल सिंह, माधव सिंह, शंकर सिंह, चतर सिंह बोरा, बसंत थापा, संदीप थापा, जितेंद्र कुमार, नितिन थापा आदि थे।