फोटो-खेल मैदान की मांग को लेकर हुआ जोरदार प्रदर्शन।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। जोशीमठ मंे खेल मैदान की मांग को लेकर हुआ राष्ट्रीय खेल दिवस का बहिष्कार। पैनखण्डा युवा संघर्ष समिति के वैनर तले हुए जुलूस/प्रदर्शन में क्षेत्र के युवाओं के साथ अन्य संगठनों ने भी भाग लिया।
सीमान्त विकास खण्ड जोशीमठ के रविग्राम मे स्टेडियम की मांग वर्षा से की जा रही है, वर्ष 2016 मे तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत व उसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत व तीरथ रावत भी स्टेडियम के निर्माण की घोषणा कर चुके थे। वर्ष 2016-17 मे खेल मैदान के लिए प्रस्तावित इसी स्थान पर खेल विभाग की ओर से 15लाख की धनराशि ब्यय कर समतल भी किया गया था। लेकिन पहले इस प्रस्तावित भूमि को पिडकुल के नाम बताया गया जिसे नागरिक उडडयन विभाग के नाम हस्तान्तरित कर दिया गया। और नागरिक उडडयन विभाग इस स्थान पर हेली ड्रम की योजना को मूर्तरूप देने की तैयारी मे था कि इसकी भनक युवावो को लगते ही आंन्देालन की सुगबुगाहट तेज हुई। और पैनखंण्डा युवा संघर्ष समिति का गठन करते हुए खेल मैदान के लिए जोरदार आंन्देालन का निर्णय लिया गया।
इस बीच विधायक महेन्द्र भटट के स्तर से भी सकारात्मक प्रयास हुए, और उच्च स्तर पर सहमति बनी कि नागरिक उडडयन विभाग के नाम दर्ज इस भूमि का हस्तान्तरण अब खेल विभाग के नाम होगा। लेकिन इसमे भी देरी को देखते हुए पैनखंण्डा युवा संघर्ष समिति ने राष्ट्रीय खेल दिवस के बहिष्कार का निर्णय लेते हुए नगर मे प्रदर्शन करने के साथ ही प्रतिदिन धरना/प्रदर्शन का निर्णय लिया।
युवावों के आवहान पर रविबार को क्षेत्र के युवा खेल प्रेमियों के साथ ही क्षेत्रीय जनता, महिला मंगलदल, ब्यापार संगठन ने प्रदर्शन मे भाग लिया। पैनखंण्डा युवा सघर्ष समिति के अध्यक्ष/रविग्राम वार्ड के सभासद समीर डिमरी के नेतृत्व मे हुआ यह जुलूस/प्रदर्शन जीआईसी चौक से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो मे घूमता हुआ तहसील प्रांगण पंहुचकर सभा मे तब्दील हुआ जहॉ वक्ताओ ने वर्षाे से एक अदद स्टेडियम की जायज मांग पर हो रही देरी पर गहरी नाराजगी ब्यक्त करते हुए सघर्ष तेज करने का आवहान किया।