
कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। श्री अग्रवंश शिरोमणि महाराजा अग्रसेन की 5149 जयंती महोत्सव 2025 के अवसर पर लाल बत्ती चौक पर महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
जिसके बाद अग्र चेतना मोटर साइकिल रैली का शुभारंभ सभा के संरक्षक राकेश गर्ग व सभा अध्यक्ष सुबोध गर्ग द्वारा झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। रैली नगर के मुख्य मार्गों से होकर समाप्त हुई।
इस अवसर पर श्री वैश्य अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सुबोध गर्ग ने बताया कि अग्रकुल प्रवर्तक, अहिंसा एवं समाजवाद के प्रेरणास्रोत महाराजा श्री अग्रसेन जी की वार्षिक जयंती समारोह पर भव्य शोभायात्रा के मुख्य आकर्षण शनिवार 13 दिसम्बर को 10:30 बजे स्थान दीपक वेडिंग पॉइंट में हवन, तथा 3:30 बजे ईजी डे फॉर्म से शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी व उद्योगपति अनिल कंसल करेंगे। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा में महाराजा श्री अग्रसेन की भव्य झांकी में 18 गोत्रों की भव्य झांकी, कुलदेवी आध्य महालक्ष्मी जी की झांकी के साथ-साथ सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा डांडिया नृत्य देखने को मिलेगा।
वहीं रविवार 14 दिसम्बर को गोपाल गौलोक धाम में गौ सेवा एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जायेगा। जिसके पश्चात नजीबाबाद रोड़ स्थित जे.के फार्म में 9:30 बजे महिलाओं एवं बच्चों के कार्यक्रम मुख्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोपाल शरण गर्ग, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन एवं अग्रोहा धाम, हिसार हरियाणा, अति विशिष्ट अतिथि शैलेंद्र रावत महापौर नगर निगम कोटद्वार, विशिष्ट अतिथि राम निवास गोयल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिल्ली सरकार मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि समस्त वार्षिक जयंती समारोह के कार्यक्रम में मेधावी छात्रों का सम्मान अग्रवाल समाज के पांच विशिष्ट व्यक्तित्व का सम्मान सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का उद्बोधन एवं सम्मान लकी ड्रा पुरस्कार वितरण किया जाएगा। आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में सभी आमंत्रित अग्रबंधुओं एवं ईष्टमित्र सपरिवार सहित पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रथम दिन संरक्षक राकेश गर्ग, अध्यक्ष सुबोध गर्ग, महामंत्री नरेंद्र कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, राजीव गोयल, अध्यक्ष युवा सभा प्रतीक गुप्ता, अध्यक्ष महिला सभा रेनू अग्रवाल, युवा सभा जीवन जैन सचिव युवा सभा, नवीन अग्रवाल कोषाध्यक्ष युवा सभा, पूर्ति अग्रवाल सचिव महिला सभा, लक्ष्मी (मीनाक्षी) अग्रवाल कोषाध्यक्ष महिला सभा, अजीत अग्रवाल, विकास दीप मित्तल, मोहित गर्ग, शिव कुमार मौजूद रहे।











